उम्मीद… झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से CEO पंकज मल्हान ने की शिष्टाचारिक बैठक
बोकारो। वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ, पंकज मल्हान और सीएचआरओ, एस वेंकटरमन ने झारखंड के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन के साथ शिष्टाचारिक बैठक की। इस बैठक में वेदांता ईएसएल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो पर चर्चा हुई एवं आने वाले समय में कंपनी की विस्तार योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। सीएम श्री सोरेन ने समुदाय के लिए ईएसएल द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विस्तार योजनाओ में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईएसएल के विस्तारीकरण से झारखण्ड में बेरोजगारी की समस्या कम की जा सकती है तथा कंपनी के प्रयासों से लोक कल्याण एवं झारखण्ड राज्य में उन्नति की दिशा प्राप्त की जा सकती है। झारखंड सरकार इसमें अपना हरसंभव सहयोग देगी। उक्त जानकारी कंपनी की पीआरओ मेधा कुमारी ने दी।
– Varnan Live Report.