बोकारो ः बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के हिंदी विभाग, सेमेस्टर – 2 के छात्र-छात्राओं की ओर से सत्र 2017-20 के स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। साथ ही, सत्र 2020-23 नवागत का स्वागत समारोह समग्र रूप से आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस बार हिंदी स्नातक बोकारो टॉपर सोनी कुमारी का भी सम्मान किया गया एवं सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को भेंट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. भगवान पाठक, हिंदी प्राध्यापक डॉ. आशीष सिंह, इतिहास प्राध्यापक डॉ. बी.एन. सिंह, दीपानंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
राजवीर शर्मा व सुलेमान ने शिक्षकों का अभिनंदन पौधे भेंट देकर किया। कार्यक्रम का संचालन इन्दु व नेहा ने किया। छात्रा हेमा ने अपनी मधुर सुरों की तान से महफ़िल में जान ला दी। सफ़ीना, नेहा, रूही ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का शुभाशीष दिया। उन्होंने विदा हो रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ सदाचार और अऩुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भावुक मन से विदाई दी और नवागत का स्वागत भी किया। आयोजन की सफलता में हिंदी विकास मंच के संस्थापक व अध्यक्ष राजवीर शर्मा समेत इंदु, दिव्या कुमारी, पूजा, भारती, काजल, बीके झा, हेमा, आकाश बाबू, रानी, पुष्पा, डॉली, नेहा, सुभद्रा आदि की अहम भूमिका रही।
– Varnan Live Report.