रांची ः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को राजधानी रांची में आयोजित एक समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सर्वाधिक 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली ऐश्वर्या हाजरा को विशेष रूप से सम्मानित किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य पावरलिफ्टर एसोसिएशन एवं खूंटी जिला पावर लिफ्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में हाल ही में आयोजित दो-दिवसीय राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 300 पावर लिफ्टरों ने भाग लिया और लड़कों को पछाड़ते हुए रांची की बिटिया ऐश्वर्या हाजरा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और अपने बाहुबल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में लिये थे। ऐश्वर्या के साथ-साथ प्रतियोगिता में चयनित गोल्डमेडल विजेताओं का चयन एशिया पावर लिफ्टिंग के लिए हो चुका है। उक्त प्रतियोगिता में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट ऐश्वर्या हाजरा ने 3 गोल्ड मेडल, विराट ने 1 गोल्डमेडल, 1 ब्रांज, नितेश कुमार राणा ने 1 सिल्वर और निखिल सिंह ने 1 ब्रांज मेडल प्राप्त किया। अब एशिया पावर लिफ्टिंग में गोल्डमेडल की उम्मीद भी तेज हो गई है। विजेताओं ने अपने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय कोच आकाश राज को दिया। मालूम हो कि ऐश्वर्या हाजरा रांची के जाने माने एक्यूपंक्चर चिकित्सक डॉ. आरके हाजरा की होनहार सुपुत्री हैं।
Home Current Affairs पावरलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऐश्वर्या को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित