बोकारो। ग्रामीण चिकित्सकों का एके प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिले के सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह से मिला। सर्वप्रथम गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार से भी भेंट-मुलाकात की। डॉ. संजय ने सदर अस्पताल की सुविधाओं व व्यवस्था के बारे में ग्रामीण चिकित्सकों को बताया।

इस दौरान झारखंड ग्रामीण चिकित्सक कल्याण संस्थान बोकारो के सभी सदस्यों ने सिविल सर्जन को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सभी उनके साथ हैं। अब जब कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर वे मानवसेवा में तत्पर रहेंगे। सिविल सर्जन आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण चिकित्सकों से सेवा ले सकते हैं। सीएस ने उनके प्रयासों को सराहा।



मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गंगाधर प्रमाणिक, सचिव डॉ. विनोद कुमार, डॉ. आनन्द महतो, कोषाध्यक्ष डॉ. गौतम गिरि सहित डॉ. मदन कुमार गुप्ता, डॉ. रविन्द्र कुमार महतो, डॉ. सुनील कुमार राय, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मधुसूदन कुमार, डॉ. मदन प्रसाद, डॉ. संजय कुमार सिंह , सतेन्द्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. योगेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।
– Varnan Live Report.