बोकारो के प्रतिष्ठित होटल हंस रीजेंसी में उच्चस्तरीय नई सुविधा का शुभारंभ
बोकारो ः बोकारो प्रतिष्ठित होटल हंस रीजेंसी में सोमवार को ऑरम प्रीमियम लॉन्ज का उद्घाटन हंस रीजेंसी के संस्थापक स्वर्गीय हीरालाल गुप्ता की धर्मपत्नी वीणा गुप्ता ने किया। बोकारो में अपने तरह का यह पहला प्रीमियम लॉन्ज होगा। हंस रीजेंसी के दीपक गुप्ता ने बताया कि नए वर्ष पर बोकारोवासियों को नए अनुभव का जायका मिलेगा। दीपक ने बताया कि प्रीमियम लॉन्ज में परिवार के साथ बैठकर मॉकटेल, कॉकटेल, ड्रिंक एवं लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं। परिवार के साथ बैठकर बोकारो में ऐसा पहला अनुभव होगा। गुप्ता ने बताया कि इसके लिए विशेष रूप से बाहर से कारीगर बुलाए गए हैं।
हंस रीजेंसी की भावना गुप्ता ने इसके पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अब सुंदर साज सज्जा के साथ बेहतर माहौल में परिवार के साथ बैठने हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष संजय बैद, बोकारो रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप रे, विपिन सिंह, सोनू सेठ, प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना, जय शर्मा, कमल तनेजा, डॉ. श्रवण, संतोष सिंह, सपना सेठ, निरुपमा सिंह, सुनील ड्रोलिया, आरके वर्मा, उत्तम त्रिपाठी, अरुण सिंह, अनूप अग्रवाल, अमिषा अग्रवाल, चास रोटरी, बोकारो रोटरी, मिड टाउन कपल्स के सदस्य गण सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
– Varnan Live Report.