डीपीएस ने फिर बढ़ाया बोकारो का मान, कोलंबो में सम्मानित हुए प्राचार्य एएस गंगवार

0
453

डीपीएस बोकारो को पुनः मिला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार

  • कोलंबो में श्रीलंका के शिक्षा मंत्री ने डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार को किया सम्मानित

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो को पुनः अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कोलंबो में 26 फरवरी 2022 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में श्रीलंका के शिक्षा मंत्री दिनेश गुणावर्दने ने डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार को सम्मानित किया।
श्रीलंका सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से ‘माइंड मिंगल’ द्वारा आयोजित ‘भारत-लंका शिक्षा शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार 2022’ में वर्ष 2021-22 के लिए डीपीएस बोकारो ने ‘अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार’ प्राप्त कर पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है। डीपीएस बोकारो इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाला झारखंड का एकमात्र स्कूल है।
यह शिक्षा शिखर सम्मेलन उन संस्थानों को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया था जिन्होंने लाखों छात्रों के जीवन को बदल कर उन्हें सफलता की ओर अग्रसर किया है।

उल्लेखनीय है कि डीपीएस बोकारो को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है और डीपीएस बोकारो झारखंड का एकमात्र स्कूल है जो जर्मन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के उत्कृष्ट ‘पाश’ नेटवर्क का सदस्य है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्कूल को उसके नवाचारों और पहलों की मान्यता के लिए दिया गया है जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में वास्तविक प्रभाव डाला है। पुरस्कार समारोह में देश-विदेश के स्कूलों के मेहनती, रचनात्मक और सफल शिक्षकों की भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर डीपीएस बोकारो की वरिष्ठ शिक्षिका सरिता गंगवार को भी शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास और उत्कृष्टता के माहौल को पोषित करने के लिए किए गए महत्वपूर्ण योगदान की मान्यता है। उन्होंने स्कूल के सभी हितधारकों और शुभचिंतकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

– Varnan Live Report.

Previous articleबोकारो में पल्स का सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक अब डीलक्स मेडिकल में, ओपीडी सेवाएं 12 से
Next articleविश्व कल्याण के लिए कलशयात्रा के साथ श्यामा माई मंदिर में भागवत कथा शुरू
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply