शिक्षा-क्षेत्र में मल्टीमीडिया टूल्स के नए समावेश और सामाजिकता के लिए मिला सम्मान
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो की राष्ट्रीय ख्याति व उपलब्धियों में एक और नया आयाम जुड़ गया है। विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार को “मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया है। इस प्रक्षेत्र (जोन) से यह पुरस्कार पानेवाले श्री गंगवार एकमात्र प्राचार्य हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में आयोजित सीएसआर इंपैक्ट समिट (शिखर सम्मेलन) 2022 के दौरान उन्हें यह पुरस्कार मिला। इसी मंत्रालय के तहत संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) एसपीवी (स्पेशल परपस आफ व्हीकल) के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश त्यागी ने श्री गंगवार को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। डीपीएस बोकारो की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में मल्टीमीडिया टूल्स के नवोन्मेषी उपयोग की पहल, सामुदायिक विकास और समाज के वंचित वर्ग में शिक्षा का अलख जगाने के लिए श्री गंगवार को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
उक्त शिखर सम्मेलन सीएसआर (निगमित सामाजिक दायित्व) के तहत बेहतर काम से प्रभावशाली सामाजिक सशक्तीकरण के सहयोगकर्ताओं को एक मंच पर लाकर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। आज सोमवार को ग्रीष्मावकाश के बाद आयोजित विद्यालय की फर्स्ट एसेंबली में बच्चों की उपस्थिति के बीच इसकी घोषणा की गई। एसेंबली के दौरान प्राचार्य ने इस सम्मान को पूरे विद्यालय परिवार की उपलब्धि बताते हुए इसके लिए सबका आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के समेकित प्रयास से डीपीएस बोकारो को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाने का सफर यूं ही आगे भी जारी रहेगा।
– Varnan Live Report.