अच्छी स्वास्थ्य सुविधा से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव : डॉ. सुहास
बोकारो। पारस एचईसी अस्पताल, रांची की ओर से बोकारो के लोगों के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बोकारो में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है। नया मोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। महीने के हर पहले और तीसरे शनिवार को बोकारोवासी इस विशेष सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।नस – ब्रेन सम्बन्धी रोग, किडनी की बीमारी, पित्ताशय में पथरी, हर्निया, बवासीर, प्रोस्टेट सम्बन्धी रोग आदि के इलाज के लिए लोगों को अब कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आउटरीच ओपीडी से संपर्क करने तथा नामांकन के लिए हेल्पलाइन नंबर- 90318 22852 /929799 1020 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। बुधवार को यहां एक प्रेसवार्ता में पारस हेल्थ्केयर ग्रुप के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुहास आराध्ये ने कहा कि पारस एचईसी अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग संबंधी हर बीमारी का सफल इलाज उपलब्ध है।उन्होंने कहा – पारस अस्पताल का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि किस तरह अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हरेक नागरिक तक पहुंचाई जा सके और एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो। अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हर नागरिक का अधिकार है और पारस इसी उद्देश्य से इस तरह के सेवाएं और समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिससे हर एक नागरिक एक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सके।
मेडिकल डायरेक्टर एवं वाइस चेयरमैन (न्यूरोसाइंस विभाग, पारस एचईसी हॉस्पिटल) डॉ. संजय कुमार ने इस मौके पर कहा कि पारस एचईसी अस्पताल, रांची एक विश्वसनीय चिकत्सकों की बड़ी टीम के साथ उच्च एवं नयी तकनीक से लैस एक ऐसा हेल्थकेयर सर्विस देना चाहता है, जिससे कि लोगों का अपने डॉक्टरों एवं अपने राज्य पर भरोसा बढ़े। मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर (पारस एचईसी अस्पताल, रांची) डॉ. नितेश कुमार ने कहा – “हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि झारखंडवासियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा उनके राज्य में ही उपलब्ध हो, ताकि उन्हें कहीं भी न जाना पड़े और इसी मकसद से हमने बोकारो में ऐसे मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत की है।
मौके पर वेलमार्क अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सतीश कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह, पारस एचईसी अस्पताल रांची की ओर से डॉ. मेजर रमेश दास (जनरल सर्जन), डॉ. नरेंद्र कुमार भोंसले (कार्डियक सर्जन), डॉ. आशुतोष कुमार ठाकुर (डाईबेटोलॉजिस्ट), डॉ. सौमिक चटर्जी (यूरोलोजिस्ट), डॉ. कुमार विशाल (ऑर्थो सर्जन) उपस्थित थे।
– Varnan Live Report.