संवाददाता
बोकारो : डीपीएस चास में विद्यालय के योग्य छात्र-युवा प्रतिभाओं पर विशिष्ट जिम्मेदारियों को निभाने और प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास व सक्षमता के साथ विद्यालय का नेतृत्व करने के उद्देश्य से बैज अलंकरण कार्यक्रम प्रतिस्थापन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के लिए गठित छात्र-परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपनी जवाबदेही की गरिमा को सच्चाई और ईमानदारी के साथ पूरा करने का संकल्प लिया। छात्र-परिषद का गठन निर्वाचन की प्रक्रिया द्वारा संपन्न हुआ था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बोकारो दिलीप प्रताप सिंह शेखावत थे। 11वीं कक्षा के सक्षम झा हेड बॉय तथा वैभवी गुंजन हेड गर्ल, कक्षा- 11वीं के सौरव पांडेय वाइस हेड बॉय तथा कक्षा नौवीं की वैष्णवी रंजन वाइस हेड गर्ल, कक्षा नवीं की अन्वी राज को लिटरेरी सेक्रेटरी (साहित्य सचिव), कक्षा ग्यारहवीं के अनुज कुमार को स्पोर्ट्स सेक्रेटरी खेल सचिव तथा कक्षा नवीं के रक्षित राज को कल्चरल सेक्रेटरी (सांस्कृतिक सचिव) चुना गया। उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यालय छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में दी गई छोटी-छोटी जिम्मेदारियां ही हमें जीवन की सीख देती हैं। लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी व संकल्प से प्रयत्न करने से ही सफलता हासिल की जाती है।प्रत्येक विद्यार्थी में प्रतिभा होती है जो अनुकूल परिवेश पाकर निखरती है। अपने संदेश में विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस. मोहन ने नवनिर्वाचित छात्र-परिषद् के सदस्यों को बधाई दी और विद्यालय में छात्र-परिषद के महत्त्व पर प्रकाश डाला। डीएस मेमोरियल सोसायटी के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने भी निर्वाचित सदस्यों को उनकी नई भूमिकाओं और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए चयनित होकर आने पर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन नौवीं कक्षा की संचिता व सौरव कुमार पांडेय ने की। राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।
– Varnan Live Report.