धनबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमाें व पुरस्कार वितरण के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो की दो-दिवसीय प्रदर्शनी संपन्न
धनबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की स्थानीय इकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2022 और आगामी सरदार पटेल के जन्मोत्सव ‘एकता दिवस’ (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में आयोजित दो-दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हो गया।
समापन समारोह में डीपीआरओ, धनबाद ईशा खंडेलवाल मुख्य अतिथि रहीं। वहीं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि मिश्रा और झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। गुरुवार को प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह व सदर विधायक राज सिन्हा ने किया था। इस प्रदर्शनी में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आई। बच्चों ने अपने चित्रों के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव और स्वच्छ भारत मिशन की सुंदर झलक दिखाकर सबकी भरपूर सराहना पाई।

भूले-बिसरे सेनानियों की कहानियां जानने का सुनहरा अवसर : डीपीआरओ
अपने संबोधन में धनबाद की जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) ईशा खंडेलवाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी धनबाद में लगाना केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। यह हमें आजादी की विरासत के भूले-बिसरे सेनानियों और उनकी कहानियां फिर से जानने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने बच्चों को आने वाले आजादी के 100 वर्ष के समारोह अमृत काल को अपना बनाने एवं सफल होने की कामना की। उन्होंने प्रदर्शनी के दौरान जीते प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जनजागरूकता में केंद्रीय संचार ब्यूरो का अहम योगदान : रवि
नेहरू युवा केन्द्र के रवि मिश्रा ने केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से इस आयोजन को जनजागरूकता में एक अहम योगदान बताया। पीएम ने आगामी 100 वर्ष आजादी के अमृत काल के रूप में मनाने को कहा है। यह प्रदर्शनी अगले 25 वर्षों में आने वाले अमृत काल की दिशा में एक सफल पहल है।
जागरुकता रथ से दिया स्वच्छता का संदेश
इस अवसर पर विभाग द्वारा स्वच्छता पर संदेश देने से साथ साथ अमृत महोत्सव पर दो दिनों तक जागरूकता रथ भी चलाया गया और स्वच्छता पर बालिका विद्यालय में सफाई अभियान और स्वच्छता रैली भी निकाली गई। इस दो दिवसीय कार्यक्रम को संपन्न कराने में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राज किशोर पासवान की महती भूमिका रही।

गीत-नृत्य से बच्चों ने बांधा समां
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं और नृत्य, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल कोयला नगर, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कोला कुसुमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कोला कुसुमा और सीसीडब्ल्यू कोलवाशरी मध्य विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को विभाग ने अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
– Varnan Live Report.