रोबोटिक्स और कलाकृतियों की प्रस्तुति रही सराहनीय
संवाददाता
बोकारो : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में रचनात्मक गुणों के विकास के उद्देश्य से शुक्रवार को डीपीएस बोकारो में विज्ञान व कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। जॉय ऑफ इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी नामक रचनात्मकता के इस मेले में बच्चों ने कला और विज्ञान की विभिन्न विधाओं में अपने प्रदर्श प्रस्तुत किए। विज्ञान व रोबोटिक्स से जुड़े अपने मॉडलों में विद्यार्थियों ने अपनी नवोन्मेषी सोच को मूर्त रूप में प्रस्तुत कर अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया।

रडार, टोल टैक्स सिस्टम, क्लैपिंग हैंड्स, ब्लैक लाइन फ्लावर रोबोट, ड्राइंग मशीन, अंधों के लिए चश्मा, अवरोध सूचक और अंधेरे का पता लगाने वाले मॉडलों का प्रदर्शन किया। इंस्पायर अवार्ड- मानक के लिए चयनित बच्चों द्वारा प्रस्तुत गर्ल सेफ्टी कॉलिंग मशीन, एंटी शेकिंग स्पून आदि का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।
वहीं, कला के क्षेत्र में पेंटिंग के साथ-साथ कागज, मिट्टी और पुराने अखबारों से बनाई गई मूर्तिकला की प्रदर्शनी भी अनूठी रही। दीपावली के उपलक्ष्य में खास तौर से निर्मित दीये और गृह साज-सज्जा की सामग्री एक मनोहारी छटा बिखेर रही थी। डीपीएस बोकारो द्वारा संचालित निःशुल्क महिला सशक्तिकरण केंद्र कोशिश की प्रशिक्षुओं ने मोमबत्ती, दीया की विशेष प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय का कोना-कोना सुंदर दीयों, रंगोली और फूलों की साज-सज्जा से आकर्षक बना रहा। इस क्रम में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन में आए बच्चों के माता-पिता ने भी प्रदर्शनी का आनंद लिया। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों की रचनात्मकता को इस प्रकार का मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने की पहल सराहनीय बताई।

विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने विद्यार्थियों के प्रदर्शों का बारीकी से अवलोकन किया। बच्चों के नवोन्मेषी कौशल की सराहना करते हुए उन्होंने और बेहतरी के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के रचनात्मक गुणों का विकास करने के उद्देश्य से सतत प्रयासरत है। बच्चों में 21वीं सदी के कौशल विकास का मंच प्रदान कर लगाई गई यह प्रदर्शनी इसी का एक हिस्सा थी।
– Varnan Live Report.