बाल्टी में भर रखा था एक करोड़ का अफीम, 13 लाख कैश भी बरामद

0
130

हजारीबाग पुलिस ने घोलटावीर टोला में छापेमारी में पाई कामयाबी

रांची/ हजारीबाग। पुलिस को बड़ी सफलता मिली
है। पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर अफीम की बड़ा खेप बरामद किया है। लगभग 1 करोड़ रुपये की अफीम और 13 लाख रुपये नकद बरामद किया है। कुछ दिनों पहले ही हजारीबाग बाजार के समीप से एक तस्कर को भारी मात्रा में अफीम के साथ पकड़ा था। हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना अंतर्गत अफीम का गोरखधंधा चल रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए घोलटावीर टोला अंतर्गत कामेश्वर साहू के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से प्लास्टिक के 30 लीटर वाली बाल्टी में 19 किलो 400 ग्राम अफीम और दूसरे कमरे में 13 लाख रुपया कैश बरामद किया है।

हजारीबाग, चतरा के चप्पे-चप्पे में अफीम तस्कर इसकी खेती में लगे हुए हैं। सम्बन्धित क्षेत्र के थाना को मिलाकर इनका कारोबार चल रहा है। झारखंड के अफीम देश के कोने में भेजा ही जाता है। इनकी मांग अफगानिस्तान में भी होती है। झारखंड का शायद ही कोई जिला बचा है, जहां अफीम की खेती नही होती है। हजारीबाग, चतरा और खूंटी में इसकी पैदावार जोरों पर चल रही है। तस्कर भी इसे लेकर राज्य से निकलकर बाहर के बाजार में बेच रहे हैं।

– Varnan Live Report.

Previous articleDPS बोकारो के रूपेश और होलीक्रॉस की श्रेयसी ने बढाया इस्पातनगरी का मान, राष्ट्रीय किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन में करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व
Next article3 जिलों के 49 गांवों के आतंक आदमखोर तेंदुए की अब खैर नहीं, शिकारी नवाब पलामू पहुंचे
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply