लोगों ने की कोरोना-मुक्ति की कामना, आपसी सौहार्द बनाए रखने का लिया संकल्प
संवाददाता
बोकारो। नगर के सेक्टर- 3बी स्थित वसुंधरा गली में वसुंधरा परिवार के सभी सदस्यों ने नए वर्ष का स्वागत उत्साहपूर्ण वातावरण और बड़े ही रोमांचकारी अंदाज में किया। रविवार को वसुंधरा परिवार द्वारा सामूहिक रूप से नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक तरफ जहां एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, वही गली के बच्चों ने अपनी कुशल रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के प्रथम सत्र में बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं हुईं। किसी ने गीत, किसी ने तबला, तो किसी ने नृत्य में जमकर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी।

इस क्रम में गौरी, मनस्वी एवं अन्य बच्चियों ने समाज में महिला उत्पीड़न तथा विवाहोपरांत आज के दौर में अधिकतर परिवार की स्थिति का अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन किया। इसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। नारायणी, श्रेया, श्रेयो दास, मिष्टी, उर्वी आदि बच्चों ने विभिन्न गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कृष ने गीत सुनाए, तो आदित्य ने तबलावादन से सभी का मन मोह लिया। जबकि, रूद्र ने हर तरह के क्यूब पजल को मिनटों में सुलझाकर अपनी बुद्धिमता का कुशल परिचय दिया।



सायंकालीन सत्र में महिलाओं के लिए भी कई मनोरंजक एवं क्रीड़ात्मक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। वसुंधरा परिवार के पदाधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।



पदाधिकारियों ने सभी देशवासियों के लिए नववर्ष के सुखद एवं कोरोनामुक्त रहने की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है और आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है। समारोह का सुरुचिपूर्ण संचालन धनंजय चक्रवर्ती ने किया।



मौके पर वी. के. झा, अर्जुन प्रसाद सिंह, बालेश्वर सिंह, गिरधर महतो, एसपी मिश्रा, बिप्लव दास, सतीश सिंह, तुलसी, विजय कुमार सिंह, संजय गोपाल, दीपक महतो, अंकिता चक्रवर्ती, विनोद कुमार, अशोक कुमार, मीना राज, आशा रानी, लक्ष्मी देवी, संध्या सोनी, विकास, संजय आदि मौजूद रहे।



अंत में केक काटकर, नाच-गाकर सभी ने सामूहिक रूप से नए साल की खुशियां साझा कीं। सभी ने आगे भी इसी प्रकार आपसी सौहार्द बनाये रखने का संकल्प लिया।
– Varnan Live Report.