बोकारो। पैसों की खातिर वन्यप्राणियों और जीव-जंतुओं पर अत्याचार की एक और कहानी झारखण्ड के बोकारो में सामने आई। होली के एक दिन पहले गली-मुहल्लों में घूम-घूमकर कर सांपों का तमाशा दिखाने वाले दो सपेरों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, ये दोनों सपेरे जिस सांप को पिटारे में बंद कर उसका तमाशा दिखाते थे, उसकी कीमत जान आप हैरान हो जाएंगे। सैंड बौआ नामक प्रजाति के इस सांप की कीमत 25 करोड़ रुपए तक होती है और इसे नुक्कड़ों और मुहल्ले में दिखाकर सपेरे अपनी जेबें भर रहे थे।
बोकारो के जिला वन पदाधिकारी (DFO) रजनीश कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने दोनों सपेरों को दबोचा और अति दुर्लभ और बेहद महंगे सैंड बौआ सांप को सुरक्षित रांची के जैविक उद्यान में भिजवा दिया गया। इस सांप को संभालना भी मुश्किल होता है। डीएफओ ने बताया कि सपेरों द्वारा सांप कहां से लाया गया, इस काम में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस तमाम पहलुओं को लेकर मामले की जांच की जा रही है।

जानिए… क्यों करोड़ों में बिकते हैं ये सांप, क्या है खासियत – बता दें कि दो मुंह वाले इस सांप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है। जैसा कि इसके नाम ‘रेड सैंड बोआ’ से ही ज़ाहिर है कि यह रेगिस्तानी इलाकों में ज़्यादातर पाया जाता है। सैंड बोआ एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है। इसका प्रयोग कई प्रकार की दवाईयां, पर्स, कास्मेटिक का समान, कैंसर के इलाज के लिए, नशीली चीज़े, मंहगे पर्फ्यूम और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके हर जगह पर असानी के उपलब्ध नहीं होने के कारण इसकी कीमत करोड़ों में है।
4 साल पहले भी एक होटल से धराये थे सांप समेत 2 तस्कर
गौरतलब है कि बोकारो में सैंड बौआ सांप के कारोबार का मामला 2019 के जून महीने में भी सामने आया था। नगर के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी सेन्टर स्थित होटल आनंदा के रूम नंबर- 306 से पुलिस ने के सैंड बोआ प्रजाति वाले एक सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।
– Varnan Live Report.