विद्यापति विश्व साहित्य के महाकवि और मिथिला संस्कृति का माधुर्य अप्रतिम : तिवारी

2
535

मिथिला सांस्कृतिक परिषद् का 56वां दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह संपन्न, मैथिली लोकगीतों पर झूमे श्रोता

मैथिली सामाजिक नाटक ‘बड़का साहेब’ रहा आकर्षण का केन्द्र

बोकारो : बोकारो की प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् का मुख्य वार्षिक उत्सव 56वां दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का भव्य आयोजन रविवार की देर रात संपन्न हुआ। परिषद् द्वारा संचालित सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) वीरेंद्र कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि बीपीएससीएल के पूर्व सीईओ केके ठाकुर व डालमिया भारत सीमेंट के स्थानीय अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन, परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा, राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हरि मोहन झा, मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष सीमा झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व महाकवि विद्यापति की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया।

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत उदीयमान प्रतिभावान गायिका अक्षिता पाठक ने प्रसिद्ध गीतकार डॉ चंद्रमणि झा द्वारा लिखित स्वागत गीत ‘मंगलमय दिन आजु हे पाहुन छथि आयल…’ की सुमधुर प्रस्तुति से की। स्वागत भाषण परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया, जबकि महासचिव अविनाश कुमार झा ने परिषद् की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि मिथिला संस्कृति को जीवंत बनाये रखने में परिषद का अतुलनीय योगदान है। राजा जनक एवं मां जानकी की जहां संस्कृति हो, वह अपने-आप में अद्वितीय है। विविध संस्कृति व सभ्यता हिंदुस्तान की खूबसूरती है। मिथिला संस्कृति में अप्रतिम माधुर्य ही इसकी विशेषता है। उन्होंने कहा कि विद्यापति जी के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीया दिखाने के समान है। वस्तुतः वह विश्व साहित्य के महाकवि हैं।

विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुर ने महाकवि विद्यापति को मिथिला ही नहीं, पूरे देश की महान विभूति बताया और परिषद् के इस सांस्कृतिक अनुष्ठान की सराहना की। अतिथियों को मिथिला पेंटिंग व पाग-डोपटा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मल्लिक की मैथिल कहानियों का संग्रह ‘कुल श्री’ व हिंदी पुस्तक ‘कैथी कोर्स बुक’ (कैथी लिपि) का विमोचन किया। उद्घाटन सत्र का संचालन परिषद् के सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक शंभु झा व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनिमेष कुमार झा ने किया।

उद्घाटन सत्र के बाद संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला जिसमें परिषद् के प्रेस सचिव व प्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने श्रृंगार रस के गीत, मिथिला महिला समिति की किरण मिश्रा, अमिता झा, सीमा झा, नमिता झा, बीनू चौधरी, ममता झा, गुड़िया झा, मधु ठाकुर, शिखा चौधरी व पूनम झा ने विद्यापति के गीत, अविनाश कुमार झा, उमेश कुमार झा, शारदा झा, गौरी झा, रुपा झा आदि ने मैथिली भक्ति, श्रृंगार व विद्यापति रचित गीतों की सुंदर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। कार्यक्रम में कीबोर्ड पर राजेन्द्र, ढोलक पर राकेश कुमार सिंह, तबले पर हर्षित व ऑक्टोपैड पर घनश्याम ने अच्छी संगति की।

समारोह के दूसरे दिन का खास आकर्षण रहा सामाजिक व समसामयिक मैथिली नाटक ‘बड़का साहेब’ का सशक्त मंचन। इस नाटक में वर्तमान सामाजिक परिवेश, स्टेटस सिंबल आदि को लेकर लोगों की मनोदशा आदि का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया है। नाटक के कथानक के अनुसार गांव में अभावों के बीच रहकर पढ़ाई के बाद जब व्यक्ति बड़े पद पर पहुंच जाता है तो वह अपने पुराने संघर्ष के दिनों को भूल जाता है और उसकी मानसिक स्थिति भी शहर के बडे साहब की हो जाती है। सुप्रसिद्ध लेखक स्व. लल्लन प्रसाद ठाकुर द्वारा लिखित इस नाटक का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी बटोही कुमर व शंभु झा के निर्देशन में हुआ जिसमें विभिन्न भूमिकाओं में शंभु झा (बड़का साहेब-बी सी झा), सुनील मोहन ठाकुर (छेदी झा), नीरज चौधरी (वर्माजी), गिरजानंद झा (भोला), शशांक पाठक (चूड़ामणि), अदिति झा (मीना), मिक्की (ऋचा), तारणी ठाकुर (रानी) व बाल कलाकार अंश कुमार झा (विक्की) ने बहुत ही सुंदर अभिनय का प्रदर्शन कर नाटक को जीवंत बना दिया। नाटक का तकनीकी निर्देशन राजेन्द्र कुमार ने किया जबकि नाटक में प्राउंटर की भूमिका में रमण कुमार ठाकुर, पार्श्वध्वनि चंद्र कान्त मिश्र, प्रकाश व्यवस्था भृगुनंदन ठाकुर, मंच व्यवस्था गंगेश कुमार पाठक व सुनील कुमार चौधरी की थी। धन्यवाद ज्ञापन परिषद् के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा ने किया।

इस अवसर पर गणेश चन्द्र झा, अमरेन्द्र कुमार झा, उमेश मिश्र, अनिता तिवारी, सीमा ठाकुर,  मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, सचिव पी के झा चंदन, संयुक्त सचिव नीरज चौधरी, परिषद् के संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, सहायक सचिव अविनाश अवि, मिहिर झा राजू, उषा झा, कंचन झा, प्रीति राय, विजय कुमार झा, संतोष मिश्र, बहुरन झा, दीपक झा सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

– Varnan Live Report.

Previous articleBJP HAS NOT LEARNT FROM HISTORY??
Next articleKarnataka Elections – Early Warning for BJP
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

2 COMMENTS

  1. स्पष्ट एवं निडर पत्रकारिता के लिए आपको नमन्

Leave a Reply