पत्रकार-हित को ले तत्पर रहेगा JJA, बोकारो इकाई गठित

0
107

बोकारो। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) की राज्य इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) की बैठक रविवार को बोकरो इस्पात नगर के सेक्टर-4, सिटी सेन्टर स्थित होटल हिलटॉप के सभागार में विजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन की बोकारो जिला इकाई का गठन किया गया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमर कान्त मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी के गठन के लिए पांच सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई। समन्वय समिति को यह दायित्व सौंपा गया कि वह बोकारो जिला कमेटी का विधिवत गठन सर्वसम्मति से यथाशीघ्र कर प्रदेश कमेटी को सूचित करे। समन्वय समिति के संयोजक विजय कुमार झा तथा सदस्य अशोक विश्वकर्मा, आशीष कुमार सिन्हा, मृत्युंजय मिश्रा एवं विनय कुमार तिवारी बनाये गये। बैठक में संगठन को मजबूत करते पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में शाहनवाज हसन और अमर कान्त के अलावा विजय कुमार झा, अशोक विश्वकर्मा, आशीष सिन्हा, मृत्युंजय मिश्रा, विनय कुमार तिवारी, नीरज सिंह, हरेराम भारती, रिपुसूदन पाठक, अफरोज राणा, रवि कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, किंकर, मनोज शर्मा, कौस्तुभ कुमार मलयज, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Varnan Live Report.

Previous articlesuper Socialists Talking Equality in Business class
Next articleहेमंत सोरेन हाजिर हों… ED ने 14 को पेश होने का दिया समन, CMO में हड़कंप
मिथिला वर्णन (Mithila Varnan) : स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता'! DAVP मान्यता-प्राप्त झारखंड-बिहार का अतिलोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक अब न्यूज-पोर्टल के अवतार में भी नियमित अपडेट रहने के लिये जुड़े रहें हमारे साथ- facebook.com/mithilavarnan twitter.com/mithila_varnan ---------------------------------------------------- 'स्वच्छ पत्रकारिता, स्वस्थ पत्रकारिता', यही है हमारा लक्ष्य। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष 1985 में मिथिलांचल के गर्भ-गृह जगतजननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी की कोख से निकला था आपका यह लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक 'मिथिला वर्णन'। उन दिनों अखण्ड बिहार में इस अख़बार ने साप्ताहिक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी। कालान्तर में बिहार का विभाजन हुआ। रत्नगर्भा धरती झारखण्ड को अलग पहचान मिली। पर 'मिथिला वर्णन' न सिर्फ मिथिला और बिहार का, बल्कि झारखण्ड का भी प्रतिनिधित्व करता रहा। समय बदला, परिस्थितियां बदलीं। अन्तर सिर्फ यह हुआ कि हमारा मुख्यालय बदल गया। लेकिन एशिया महादेश में सबसे बड़े इस्पात कारखाने को अपनी गोद में समेटे झारखण्ड की धरती बोकारो इस्पात नगर से प्रकाशित यह साप्ताहिक शहर और गाँव के लोगों की आवाज बनकर आज भी 'स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता' के क्षेत्र में निरन्तर गतिशील है। संचार क्रांति के इस युग में आज यह अख़बार 'फेसबुक', 'ट्वीटर' और उसके बाद 'वेबसाइट' पर भी उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि अपने सुधी पाठकों और शुभेच्छुओं के सहयोग से यह अखबार आगे और भी प्रगतिशील होता रहेगा। एकबार हम अपने सहयोगियों के प्रति पुनः आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस मुकाम तक पहुँचाने में अपना विशेष योगदान दिया है।

Leave a Reply